मुरूम तस्करी करने वालों को तहसीलदार की टीम ने ट्रैक्टर सहित पकड़ा

Bhandara News मुरूम चुराकर शासन का राजस्व डुबाने की कोशिश कर रहे ट्रैक्टर चालक पर लाखनी के तहसीलदार की टीम ने जब्ती की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई को मंगलवार 11 मार्च को दोपहर 2.30 बजे पिंपलगांव (स.) में अंजाम दिया था। दरअसल आरोपी ट्रैक्टर मालिक आए दिन परिसर से मिट्‌टी व मुरूम चोरी करता था। हालही में लाखोरी गांव में 3 व 4 मार्च को मिट्‌टी चोरी करने की शिकायत के बाद तहसीलदार धनंजय देशमुख की टीम आरोपी के वाहन पर नजर रखे हुए थी। ट्रैक्टर जब्त कर तहसील कार्यालय में जमा किया गया है। आरोपी ट्रैक्टर मालिक का नाम लाखोरी ग्राम निवासी रामु संपत बुराडे है। जबकि ट्रैक्टर चालक नाम सधीर ढेंगे (24) है।

ट्रैक्टर चालक सुधीर ढेंगे यह मालक रामू बुराडे के कहने पर अपने बिना क्रमांक के ट्रैक्टर व ट्राली में पिंपलगांव (स.) के गुट क्रमांक 563 से अवैध तरीके से मुरूम उत्खनन कर वहन रहा था। रामू बुराडे पिछले अनेक दिनों से परिसर में अवैध तरीके से मिट्‌टी, मुरूम जैसा कीमती खनिज चुराकर शासन का राजस्व डूबा रहा था।

हालही में 3 व 4 मार्च को बुराडे ने लाखोरी गांव में अनेक ट्राली मिट्‌टी चुराई थी। इसे लेकर तहसील कार्यालय को लिखित में शिकायत मिली थी। जिसके बाद तहसीलदार धनंजय देशमुख ने एक टीम तैयार कर खनिज चुराने वाले रामू बुराडे के ट्रैक्टर पर नजर रखनी शुरू की। पिंपलगांव (स.) में एक ब्रास मुरूम चुराते हुए ट्रैक्टर पकड़ा गया। ट्रैक्टर की ट्राली व ट्रैक्टर पर नंबर नहीं लिखा था। राजस्व विभाग ने स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36 एजी 8742 पकड़कर तहसील कार्यालय में वाहन जमा किया। यह कार्रवाई तहसलीदार धनंजय देशमुख के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार बेनीलाल मडावी, नायब तहसीलदार उरकुडकर, मंडल अधिकारी श्री वराडे, लिपिक लोकेश बारापात्रे व अन्य कर्मचारियों ने मिलकर की। 

जुर्माना नहीं भरने पर वाहन करेंगे नीलाम : बिना रायल्टी के मुरूम, मिट्‌टी चुराने पर शासन द्वारा लाखों रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। बिना क्रमांक के वाहनों से खनिज चोरी करने पर वाहन जब्त कर परिहवन विभाग को सूचना दी जाती है। पिंपलगांव (स.) में पकड़ा गए ट्रैक्टर की पुराना रिकार्ड निकाला जाएगा। इसे लेकर उपविभागीय अधिकारी तथा परिवहन विभाग को पत्र देकर नियम अनुसार वाहन पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना नहीं भरने पर वाहन की नीलामी की जाएगी। – धनंजय देशमुख, तहसीलदार, लाखनी