
Shahdol News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 अक्टूबर को शहडोल जिले के ब्यौहारी आ सकते हैं। ब्यौहारी विधायक शरद कोल ने बताया कि ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही सरसी आइलैंड के लोकार्पण की तैयारी चल रही है।
सोमवार को कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए कमिश्नर श्रीमन शुक्ला, आईजी अनुराग शर्मा, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसपी कुमार प्रतीक सहित स्थानीय अधिकारी ब्यौहारी पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान ब्यौहारी में दो तहसील की घोषणा के साथ ही नगर परिषद की घोषणा संभावित है। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर प्रशासन द्वारा अन्य लोकार्पण व शिलान्यास की सूची भी तैयार की जा रही है।