मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा, 86 रनों से बांग्लादेश को दी मात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला गया था। इसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 86 रनों से मात दी।

पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। टीम की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी। संजू सैमसन पहले ओवर में दो चौकों के साथ धमाकेदार शुरआत की थी। लेकिन तस्किन अहमद की गेंद पर वह आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 7 गेंदों में 10 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाज के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे। उनसे एक शानदार कप्तानी पारी की उम्मीदें की जा रही थी। लेकिन मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर वह आउट हो गए थे। 

नितीश-रिंकु की जोड़ी ने की धमाकेदार साझेदारी

पॉवर-प्ले के दौरान टीम इंडिया को तीन झटके लग चुके थे। लेकिन इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी और रिंकु सिंह ने पारी को संभाला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 108 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों की इस धमाकेदार पारी के बदौलत टीम इंडिया न केवल ट्रैक पर आई बल्कि इतने बड़े स्कोर को भी खड़ा कर सकी। इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों में 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें पलेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। वहीं, रिंकु सिंह ने भी 29 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया। वहीं, टीम के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 19 गेंदों में 32 रन बनाए। 

बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी बरपाया कहर

दूसरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। नितीश कुमार रेड्डी ने न केवल अपने बल्ले से मुकाबले में धूम मचाया बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी वह बांग्लादेशी टीम पर कहर बनकर बरसे। मैच की दूसरी पारी में नितीश और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, मयंक यादव और अभिषेक शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।