मुकाबले के पहले किया जाएगा ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन, ये सितारे देंगे अपनी प्रस्तुती, जाने इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत कल यानी शनिवार 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भिड़ंत से होगी। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। लेकिन मुकाबले की शुरुआत के पहले यहां एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।

35 मिनट चलेगा ओपनिंग इवेंट

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने मुकाबले के पहले होने वाले ओपनिंग सेरेमनी की जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह 35 मिनट तक चलने वाला होगा। इसकी शुरुआत टॉस के समय से एक घंटे पहले होगी। हालांकि, मौसम विभाग ने शनिवार को कोलकाता में भारी बारिश तूफान की संभावना जताई है। अब देखना ये होगा कि क्या बारिश की वजह से ओपनिंग मैच और सेरेमनी कहीं कैंसिल ना करनी पड़ जाए।

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, “बीसीसीआई ने उद्घाटन समारोह के लिए 35 मिनट का समय दिया है। इसमें हमें पूरा कार्यक्रम समाप्त करना है। बाकी समय हर साल की तरह होगा।”

कब होगी ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत?

अब अगर बात करें इस उद्घाटन समारोह की शुरुआत की तो, कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में आयोजित होने वाले इस इवेंट की शुरुआत शनिवार 22 मार्च को शाम 6 बजे से होगी। बता दें, इस ओपनिंग सेरेमनी के लिए फैंस को किसी अन्य टिकट की कोई जरूरत नहीं होगी। मैच के टिकट धारक इस इवेंट का आनंद ले सकेंगे।

ये सितारे देंगे अपनी प्रस्तुती

इस ओपनिंग सेरेमनी में देश जाने माने सेलेब्रिटी प्रस्तुती देने पहुंचेंगे। इनमें मशहूर लोक गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी सिंगर करण औजला और एक्ट्रेस दिशा पटानी शामिल हैं। बताते चलें, जो फैंस इस ओपनिंग सेरेमनी का लुफ्त अपने घरों से उठाना चाहते हैं उनके लिए इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोस्टार पर किया जाएगा।