मुंबई में सीएनजी और पीएनजी महंगी हुईं, मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में लागू

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Mumbai News. मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी और पीएनजी महंगी हो गई हैं। बढ़ी लागत के मद्देनजर महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने यह फैसला किया है। सीएनजी की दर डेढ़ रुपए किलो और पीएनजी की 1 रुपया प्रति एससीएम बढ़ाई गई है। सीएनजी अब 79.50 रुपए किलो और पीएनजी 49 रुपए प्रति एससीएम में मिलेगी।