
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई को अमेरिका से गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में अभी मुंबई पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दो पहले ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत वारंट जारी किया गया था और फिर उसे अरेस्ट कर लिया गया है।