मुंबई इंडियंस के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं जड्डू, इतिहास रचने से केवल 41 रन हैं दूर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट का आगाज शनिवार 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत से होगी। आईपीएल के इस सीजन में टूर्नामेंट की सफलतम टीमों में से एक सीएसके अपने अभियान की शुरुआत दूसरी सफल टीम यानी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को मुकाबले में करने वाली है। 

रविवार को क्रिकेट के ‘एल क्लासिको’ कहे जाने वाले इस मैच में सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का एक सुनहरा अवसर होने वाला है। इस बार जडेजा अपने आईपीएल करियर का 12वां सीजन खेलने वाले है। एमआई के खिलाफ इस मैच में वह टूर्नामेंट के इतिहास में 3000 रन और 150 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी बन सकते हैं।

दरअसल, जडेजा ने अब तक आईपीएल में अपने 12 सीजन में कुल 240 मैच खेल चुके हैं। इन 12 सीजन में उन्होंने अब तक कुल 2959 रन बना लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने इन 240 मैचों में 160 शिकार किए हैं। अब अगर एमआई के खिलाफ इस हाईवोल्टेज मुकाबले में वह 41 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो जड्डू आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने टूर्नामेंट में 150 विकेट और 3000 रन बनाए हो।

आईपीएल 2025 में सीएसके की टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शेख रसीद, सी आंद्रे सिद्धार्थ, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज, रचिन रविंद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।