
New Delhi News. महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य का खाद्यान्न वितरण का लक्ष्य 7 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ 20 लाख करने की मांग की है। महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने बुधवार को यहां केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण प्रणाली मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर राज्य का खाद्यान्न वितरण कोटा बढ़ाने की मांग की। मुंडे ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय खाद्य एवं जन वितरण प्रणाली मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर हुई मुलाकात में कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत महाराष्ट्र में खाद्यान्न वितरण के लिए उस वक्त की जनसंख्या के आधार पर 7 करोड़ 16 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। हालांकि, पिछले एक दशक में जनसंख्या में हुई वृद्धि को देखते हुए इस लक्ष्य को बढ़ाकर 8 करोड़, 20 लाख, 61 हजार किया जाना चाहिए।
ने जोशी के साथ बैठक में ऑनलाइन वितरण प्रणाली में आ रही तकनीकी परेशानियों के बारे में अवगत कराते हुए इसके जल्द समाधान की भी मांग की। इसके साथ ही भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अंतर्गत लंबित रिफंड, सीएमआर खरीद से संबंधित बकाया समेत कई अन्य विषयों पर भी मुंडे ने केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा की। जोशी ने आश्वस्त किया कि वह जल्द इस बाबत सकारात्मक निर्णय लेंगे और राज्य सरकार को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।