मीठा खाने का हो रहा है मन, तो घर पर बनाएं बिल्कुल टेस्टी शाही टुकड़ा, मन हो जाएगा खुश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ठंड के मौसम में तरह-तरह के खाना खाने की क्रेविंग होती है। लेकिन हर समय बाहर का खाना नहीं खा सकते हैं। अगर आपको भी कुछ मीठा खाने की क्रेविंग हो रही है तो, इसको बिल्कुल इग्नोर ना करें। घर पर ही बनाएं बिल्कुल ही आसान और टेस्टी शाही टुकड़ा। इसको बनाना इंट्रेस्टिंग तो है ही, साथ ही इसका टेस्ट भी बहुत ही ज्यादा लाजवाब है। तो चलिए इसको बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं। 

शाही टुकड़ा बनाने के लिए सामग्री

1/2 कप – चीनी

स्वाद के लिए 2 इलायची

गुलाब जल/ केवड़ा जल की कुछ बूंदें

केसर रंग

तेल

2 कप – दूध

इलायची पाउडर

1/4 कप – चीनी

1/4 कप – दूध पाउडर

1 बड़ा चम्मच – मकई का आटा

1 बड़ा चम्मच घी

यह भी पढ़े –घर पर रख रहे हैं न्यू ईयर पार्टी, तो मेहमानों के लिए अपने हाथों से बनाएं कटोरी चाट, मजा हो जाएगा दुगना

वीडियो क्रेडिट- Kanak’s Kitchen Hindi

यह भी पढ़े –घर पर बनाना चाहते हैं बिना अंडे के मार्केट जैसा वनीला केक, तो अपनाएं इस रेसिपी को, सब हो जाएंगे हैरान