मिहान को नहीं लगे पंख, केवल आईटी हब बनकर रह गया

Nagpur news. शहर की बहुप्रतीक्षित परियोजना मिहान में (स्पेशल इकोनॉमिक जोन) एसईजेड पॉलिसी के कारण उद्योग नहीं आ रहे हैं। हालांकि सरकार ने बजट में एसईजेड पॉलिसी बदलने की घोषणा की है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। एसईजेड पॉलिसी के कारण नागपुर ही नहीं देशभर के स्पेशल इकोनॉमिक जोन सुस्त पड़े हुए हैं। एसईजेड पॉलिसी के कारण यहां मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज नहीं आ रही है। मिहान केवल आईटी हब बनकर रह गया है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने यहां विश्व का सबसे बड़ा हर्बल फूड पार्क शुरू किया है, लेकिन वह मिहान एसईजेड क्षेत्र से बाहर है।

पतंजलि ने एसईजेड में भी 100 एकड़ जमीन ले रखी है, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है। एसईजेड में उद्योग शुरू करने की शर्त है कि उसे 80 प्रतिशत माल एक्सपोर्ट करना पड़ता है। हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी मिहान को प्रमोट करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। मिहान और एयरपोर्ट के विकास के लिए गडकरी ने एसोएसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (एआईडी) का गठन किया, जिसमें शहर के जाने-माने उद्यमियों और व्यापार क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया। एआईडी के माध्यम से विविध आयोजन भी किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक शहर को इसका विशेष लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।