मिल्कीपुर में उपचुनाव होने के बाद भड़के अखिलेश यादव का बयान आया सामने, ईसी को लेकर की विवादित टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। इस सीट पर 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इससे पहले ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तरफ से इलेक्शन कमीशन को लेकर विवादित बयान सामने आया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में लगे आरोपों पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ये भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है। चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना होगा।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

मिल्कीपुर के मुद्दे पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी अपना बयान जारी करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा है कि, मिल्कीपुर में भाजपा ने लोकतंत्र का गला रेता है। जिस तरह से सरकारी मशीनरी सत्ता के आगे झुकी है, वोटों को प्रभावित करने, वोटिंग में देरी करने, लोगों को धमकाने-भड़काने, वोट डालने ना देने का पाप, जो उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है, वो एक अपराध है। सत्ता में रहते हुए उनको लगता है कि, वो कभी नहीं जाएंगे लेकिन जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, आने वाले समय में उनको जनता ही जवाब देगी। 

यह भी पढ़े –‘हमें जनता का अपार समर्थन मिला’, एग्जिट पोल पर बोले AIMIM नेता वारिस पठान, आप से गठबंधन को लेकर कही ये बात

जिया उर रहमान बर्क का बयान 

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, ‘इन चुनावों में गड़बड़ी हुई है। हमारी पार्टी इसकी शिकायत करती रही है। हमारे पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर यही कहा है। पुलिस की मदद से चुनावों में गड़बड़ी की जा रही है। लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि सपा इन सबसे उबरकर चुनाव जीतेगी।’