मिनटों में बनाएं बची हुई रोटियों का चटपटा नाश्ता, खाते ही दिल हो जाएगा खुश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ऐसा तो आपके साथ भी अक्सर होता होगा कि रात की बनी रोटियां बच जाएं। ऐसे में जब हमें समझ नहीं आता कि रोटियों का क्या करना है तो या तो हम उसे फेंक देते हैं या किसी जानवर को खिला देते हैं। लेकिन अब इसकी कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए बची हुई रोटियों से बनी एक चटपटी डिश लेकर आए हैं जो खाने में बेहद स्वादिष्ट है। आज हम आपके साथ रोटी का पोहा बनाने की आसान रेसिपी शेयर करेंगे। ये नाश्ता बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी काफी पसंद आने वाला है। तो चलिए जानते हैं रोटी का पोहा बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

सामग्री

2 रोटियां

1 प्याज

1 टमाटर

1 बड़ा चम्मच मूंगफली

2 हरी मिर्च

1/3 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

1/3 छोटा चम्मच सरसों के बीज

½ छोटा चम्मच जीरा

धनिए के पत्ते

करी पत्ता

नमक

तेल

क्रेडिट- Priya’s Lovely Kitchen