
Jabalpur News । मझगवां थाना क्षेत्र में रहने वाली 12 वर्षीय मासूम बालिका के घर में घुसकर 25 वर्षीय युवक ने दरिंदगी की और शोर मचाने पर आरोपी ने बालिका का मुंह दबाकर हत्या का प्रयास किया। इस बीच परिजनों के पहंुचने पर आरोपी भाग निकला। परिजनाें के साथ थाने पहुंची पीड़िता की रिपोर्ट पर देर रात दुराचार व पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ रहती है। शुक्रवार को उसके माता-पिता रिश्तेदारी में गये थे। चाची मायके गई थी और भाई भी कहीं गया था बस चाचा घर पर थे। दोपहर में वह अपनी 10 वर्षीय चचेरी बहन के साथ मोबाइल देख रही थी। उसी दौरान क्षेत्र में रहने वाला अमर महोबिया घर पहुंचा और बहला-फुसलाकर उसे उसकी चाची के कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें कीं। बालिका ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसका मुंह दबाकर उसके साथ दरिंदगी की। इस बीच बालिका का भाई पहुंचा तो आरोपी वहां से भाग निकला। माता-पिता के वापस लौटने पर भाई ने उन्हेें पूरी घटना बताई और फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।