
Panna News: महाराष्ट्र प्रदेश के शिवाजी नगर मालेगाव कैम्प निवासी दत्ता भास्कर सूर्यवंशी मात्र 30 वर्ष की उम्र में साधारण सी साइकिल में भगवान भोलेनाथ के दर्शन हेतु यात्रा पर निकले हैं। उनकी यात्रा का विश्वनाथ काशी बनारस में अंतिम पड़ाव होगा। इसके उपरांत वह वापिस मालेगांव के लिए यात्रा करेंगे। वह 21 जनवरी 2025 को पन्ना शहर पहुंचेर जहां श्री जुगल किशोर जी मंदिर में दोपहर 12 बजे दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने संक्षिप्त चर्चा में बताया कि वह अभी मालेगांव से धुले, सिरपुर, सेंधवा जुलवानिया, इंदौर, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, सागर, छतरपुर से पन्ना पहुंचे हैं और अभी चित्रकूट के बाद बनारस विश्वनाथ काशी में दर्शन करने जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रास्ते में कई धर्मात्मा लोग मिले जिन्होंने यात्रा में काफी सहयोग प्रदान किया है। यात्रा का एकमात्र लक्ष्य 12 शिवलिंग के दर्शन जिसमें से इस यात्रा में लगभग चार से ज्यादा शिवलिंग के दर्शन प्राप्त हो जाएंगे। इसके उपरांत दूसरी यात्रा करेंगे। साइकिल यात्रा से देश-दुनिया का अनुभव प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में स्वस्थ रहते हुए ऐसी यात्राएं करते रहना चाहिए। दत्ता भास्कर सूर्यवंशी की साइकिल यात्रा की हर व्यक्ति सराहना कर रहे हैं।