
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। टीम की इस रोमांचक जीत में आशुतोष शर्मा ने अहम रोल निभाया। उनकी 66 रनों की दमदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम ने टूर्नामेंट में सफल शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्के के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से जीत छीन ली।