मार्च के अंत तक छत्रपति संभाजी नगर में पीएमजीएसवाई की लंबित योजनाएं होगी पूरी – शिवराज

New Delhi News. केंद्र सरकार ने दावा किया है कि छत्रपति संभाजी नगर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तृतीय चरण के तहत चल रही लंबित योजनाओं को इसी माह के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में शिवसेना (शिंदे) सांसद संदीपान भुमरे के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई-तृतीय चरण के तहत 192 किलोमीटर लंबाई की 27 सड़कें और 15 पुल स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 138 किलोमीटर लंबाई की 17 सड़कें पूरी हो चुकी हैं। केवल 52 किलोमीटर लंबाई की 10 सड़कें और 15 पुल ही पूर्ण के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई-तृतीय के पूर्ण होने की समयसीमा मार्च 2025 है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार छत्रपति संभाजी नगर जिले सहित ग्रामीण सड़क संपर्क में सुधार हेतु पीएमजीएसवाई का कार्यांवयन कर रही है। योजना की शुरुआत से महाराष्ट्र में पीएमजीएसवाई के विभिन्न कार्यकलापों के अंतर्गत 15,213 करोड़ रुपए मूल्य की 34,567 किलोमीटर लंबाई के कुल 7074 सड़क कार्य और 1120 लंबे पुल स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 5 मार्च 2025 तक 12,645 करोड़ रुपए (राज्य अंश सहित) की लागत से 30,955 किलोमीटर लंबाई के 6442 सड़क कार्य और 880 लंबे पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि योजना की शुरुआत से छत्रपति संभाजी नगर जिले में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 892 किलोमीटर लंबाई के 203 सड़क कार्य और 48 लंबे पुलों का निर्माण कर लिया गया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत योजना की शुरुआत से महाराष्ट्र राज्य को 9,465.93 करोड़ रुपए की केंद्रीय निधि जारी की गई है।