मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, इन दो नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। अब पद की जिम्मेदारी दो लोगों को दी गई है। नए कोआर्डिनेटर के तौर पर बसपा के पूर्व महासचिव और आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को चुना गया है। आपको बता दें कि, इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी हटा दिया था।