मामूली सी बात पर बडे ने छोटे भाई के साथ की मारपीट

Panna News: सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम मड़ौसा में मामूली सी बात के विवाद में बडे ने छोटे भाई के साथ डण्डे से मारपीट कर दी। फरियादी रामप्रकाश पिता स्वर्गीय घसला कुशवाहा उम्र ५५ वर्ष निवासी ग्राम मडौसा ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०२ मार्च की शाम ०६ बजे मगरैला वाले खेत में पानी लगा रहा था बगल में बडा भाई फुल्ल अपने खेत में काम कर रहा था तो मंैने बडे भाई से कहा कि अपने तार से मुझे एक बल्ब जलाने के लिए तार लगा लेने दो बस इसी बात पर बडा भाई द्वारा गालियां देते हुए डण्डे ेसे मारपीट की। चिल्लाने पर भतीजे देवेन्द्र तथा उसकी पत्नी संध्या ने बीच-बचाव किया जब जाते समय बडा भाई कह रहा था कि अगर मेरी डोरी में अपना तार फंसाया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।