माफी मांगने के बाद भी कर दिया सस्पेंड, अब खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा, विधानसभा से निलंबित होने के बाद अबू आजमी हुए नाराज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। औरंगजेब की तारीफ करने के बाद महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। अब अबू आजमी कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। इस बात की जानकारी खुद सपा प्रदेस अध्यक्ष ने दी है। सस्पेंड होने के बाद आजमी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला, फिर भी मांफी मांगी ताकि विधानसभा की कार्रवाई रुके नहीं। मांफी मांगने के बावजूद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया यह ठीक बात नहीं है। 

माफी मांगने के बाद भी हुए सस्पेंड

महाराष्ट्र के निलंबित सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि सदन चलता रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए मैंने अपना बयान वापस लेने की बात कही थी। मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। फिर भी विवाद हो रहा है और सदन की कार्रवाई बाधित हो रही है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सदन चलता रहे और बजट सत्र के दौरान कुछ काम हो जाए। मैंने सदन में नहीं, बल्कि विधानसभा के बाहर दिया गया अपना बयान वापस लिया। फिर भी मुझे निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े –कर्नाटक बीजेपी का आरोप- कांग्रेस में आतंरिक कलह जारी, अब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने किया बड़ा दावा, कहा- बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में

कोर्ट जाने की तैयारी में सपा प्रदेश अध्यक्ष

अबू आजमी ने बताया कि वह कोर्ट के दरवाजे खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के पास जाउंगा, वकीलों के साथ जाउंगा। लेकिन उससे पहले स्पीकर के पास जाउंगा और कहूंगा कि आप न्याय करिए। 

एकनाश शिंदे ने क्या कहा? 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज (5 मार्च) कहा था कि अबू आजमी पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा और उन्हें विधानसभा से निलंबित किया जाएगा।