
Panna News: ग्राम गुखौर में समारोह कार्यक्रम में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति फुलवारी के तत्वाधान में आयोजित जल गंगा संवर्धन का आयोजन व ग्राम गुखौर केमाध्यमिक विद्यालय से चयनित 10 छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर नवांकुर संस्था द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र के समक्ष पूजन उपरांत की गई। जिसमें प्रमुख रूप से गोपाल राष्ट्रीय महामंत्री लोक भारती एवं संजीत सरकार प्रदेश सह संयोजक लोक भारती मध्य प्रदेश सहित ग्राम पंचायत के सरपंच मौजी लाल चौधरी, पूर्व सरपंच दादूराम कुशवाहा उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत शैलेष अग्रवाल शैलू द्वारा माल्यार्पण के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मेस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन एम.एल. विश्वकर्मा नवांकुर संस्था प्रमुख द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप गौतम, गंगा पटेल, छोटे सरकार, रवि विश्वकर्मा, सोहन विश्वकर्मा, सुदामा कुशवाहा, रामलाल तोमर सहित विद्यालय का स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।