महिला सिंगर को हिजाब न पहनना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिंगर बोलीं – ‘गाना मेरा अधिकार, अनदेखा नहीं कर सकती’

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान हिजाब न पहनना महिला सिंगर को भारी पड़ गया। पुलिस ने उन्हें इसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया है। महिला सिंगर का नाम परस्तू अहमदी (27) है। उन्होंने बुधवार, 11 दिसंबर को यूट्यूब पर कॉन्सर्ट का वीडियो अपलोड किया था। जिसमें वो स्लीवलेस ड्रेस पहनकर गाना गा रही थीं।

अहमदी के वीडियो अपलोड करने के बाद गुरुवार को एक कोर्ट में अहमदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, इसके दो दिन बाद यानी शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। न्यूज एजेंसी AP ने एक ईरानी वकील के हवाले से बताया कि सिंगर को पुलिस ने ईरान के उत्तरी प्रांत मजांदरान की राजधानी सारी से गिरफ्तार किया है। सिंगर के अलावा उसके साथ वीडियो में नजर आ रहे 4 म्यूजिशियंस में से 2 को भी अरेस्ट किया गया है।

गाना मेरा अधिकार, अनदेखा नहीं कर सकती

अपने कॉन्सर्ट का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने के एक दिन पहले अहमदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं वो परस्तू लड़की हूं, जो उन लोगों के लिए गाना चाहती हूं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं। मैं इस अधिकार को अनदेखा नहीं कर सकती हूं। मैं उस जमीन के लिए गाना गा रही हूं जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं।’

वीडियो को मिल चुके लाखों व्यूज

सिंगर के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। परस्तू अहमदी को गिरफ्तारी के बाद कहां रखा गया है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा उन पर किन धाराओं में केस दर्ज किया गया है ये भी पता नहीं चल पाया है।

परस्तू अहमदी के साथ ही जिन दो म्यूजिशियन अरेस्ट किया गया है उनके नाम सोहेल फगीह नासिरी और एहसान बेराघदार हैं। दोनों को ही तेहरान से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि ईरान में महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य है। हाल ही में देश में हिजाब को लेकर नया कानून लागू किया गया था। जिसमें नियमों का उल्लंघन करने पर महिलाओं को मौत तक की सजा दी जा सकती है।