महिलाओं की 2500 रुपये वाली स्कीम पर सियासत, आतिशी का बीजेपी पर निशाना, प्रवीण शंकर कपूर ने दिया आरोपों का जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आते ही सियासी पारा और भी ज्यादा चढ़ने लगा है। महिला को हर महीने 2500 रुपये देने वाली स्कीम को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, बीजेपी को लगातार घेर रही हैं। आतिशी के आरोपों को लेकर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने दिए हुए वादों को जरूर पूरा करेगी। महिला सम्मान योजना तय समय पर लागू की जाएगी।  

पूर्व सीएम का आरोप

आतिशी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार पोस्ट शेयर कर बीजेपी पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ही दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने वाली योजना को पास करेंगे। आज नई सीएम रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। शाम को 7 बजे पहली कैबिनेट मीटिंग हुई। दिल्ली की सभी महिलाओं को उम्मीद थी कि यह योजना पास हो जाएगी। पहले दिन ही बीजेपी ने वादाखिलाफी शुरू कर दी। योजना पास नहीं की। बीजेपी ने दिल्ली की जनता को धोखा देने का मन बना लिया है। 

बीजेपी का दावा

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि पार्टी हर महिला को हर महीने 2500  रुपये  देगी।