महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को महादेव पर्व का आयोजन, कलाकार देंगे आकर्षक प्रस्तुतियां

Panna News: संस्कृति विभाग द्वारा इस वर्ष भी जिला प्रशासन पन्ना के सहयोग से महाशिवरात्रि पर बुधवार 26 फरवरी को महादेव पर्व का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में शाम ०6:30 बजे से आयोजित महादेव में कलाकारों द्वारा शिव-सत्य की कला अभिव्यक्तियों पर केन्द्रित आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। डिंडोरी के जसवंत भार्वे एवं साथी कलाकार गुदुमबाजा लोकनृत्य सागर की पूजा श्रीवास्तव एवं साथी कलाकार बधाई लोकनृत्य एवं ऋषि विश्वकर्मा एवं साथी कलाकारों द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति दी जाएगी जबकि मुम्बई के नानू गुर्जर एवं साथियों द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।