महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में ५२ अभ्यार्थियों का किया गया चयन

Panna News: प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना जिला इकाई पन्ना एवं जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के संरक्षण एवं कैरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी सिद्धु सिंह के मार्गदर्शन में शिविर आयोजन की व्यवस्था की गई। महाविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. बी.एन. जायसवाल एवं सतीश त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़े –सीमेण्ट से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौके पर मौत, नेशनल हाईवे क्रमांक ३९ में मडला के पास हुआ हादसा

शिविर में शिविर में पन्ना जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए अभ्यर्थियों का चयन सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु किया गया। जिसमें अभ्यर्थियों की लंबाई, वजन, लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिया गया। आज के विशेष शिविर में पन्ना जिले के 52 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। महाविद्यलाय प्राचार्य सहित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ के प्रभारी ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

यह भी पढ़े –सर्चिंग आपरेशन के तीसरे दिन धरमसागर तालाब में मिला लापता युवक का शव