महाराष्ट्र में एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स में 346 नए पदों को मंजूरी

Mumbai News  राज्य मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थ निरोधक (एंटी नारकोटिक्स) टास्क फोर्स में 346 नए पदों के सजृन को मंजूरी दी है। इनमें से 310 पदों पर नियमित रूप से नियुक्ति की जाएगी। बाकी 36 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे। मंत्रिमंडल ने इसके लिए 19 करोड़ 24 लाख 18 हजार 380 रुपए के आवर्ती खर्च और 3 करोड़ 12 लाख 98 हजार रुपए अनावर्ती खर्च को स्वीकृति दी है।

टास्क फोर्स में नियमित रूप से एक विशेष पुलिस महानिरीक्षक, एक पुलिस उपमहानिरीक्षक, तीन पुलिस अधीक्षक, तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 10 पुलिस अधीक्षक, 15 पुलिस निरीक्षक, 15 सहायक पुलिस निरीक्षक, 20 पुलिस उपनिरीक्षक, 35 सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, 48 पुलिस हवलदार, 83 पुलिस सिपाही समेत अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, आउटसोर्सिंग के माध्यम से तीन वैज्ञानिक सहायक, तीन विधि अधिकारी सहित अन्य पदों पर नियुक्त की जाएगी।

छठवें राज्य वित्त आयोग के गठन को मान्यता : मंत्रिमंडल ने छठवें राज्य वित्त आयोग के गठन के लिए मंजूरी प्रदान की है। यह आयोग 1 अप्रैल, 2026 से 31 मार्च, 2031 तक की पांच साल की अवधि के लिए सिफारिश करेगा। इस आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए राज्यपाल के पास सिफारिश करने का अधिकार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास होगा।