महाराष्ट्र के 3 हजार गांव बीमा ग्राम योजना में हुए चिन्हित

New Delhi News. महाराष्ट्र के 3 हजार गांवों को डाक विभाग की पहल ‘बीमा ग्राम योजना’ के तहत चिन्हित किया गया है। इन गांवों में कुल 1,36,767 परिवारों को कम-से-कम एक ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) पॉलिसी प्रदान कर योजना के अंतर्गत कवर किया गया है। केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ पेम्मासानी चंद्रशेखर ने बुधवार को लोकसभा में एनसीपी (शरद) सांसद सुप्रिया सुले, अमर काले, संजय पाटिल, निलेश लंके, अमोल कोल्हे, धैर्यशील पाटिल और कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ व भास्कर भगरे के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत के बाद से बीमा ग्राम योजना के तहत 1,366 गांवों को कवर किया गया है।

चंद्रशेखर ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 (जनवरी 2025 तक) के दौरान पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में महाराष्ट्र में डाक जीवन बीमा (पीएलआई) के प्रीमियम संग्रहण में 15.81 प्रतिशत की वृद्धि और आरपीएलआई के प्रीमियम संग्रहण में 23.46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

केंद्रीय मंत्री ने पीएलआई और आरपीएलआई के तहत ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी से इंकार करते हुए कहा कि इन दोनों बीमा पॉलिसियों का प्रीमियम कम है और यह ग्रामीण आबादी की भुगतान क्षमता के अनुसार वहनीय है। इस वजह से इन योजनाओं को लेकर कोई भी प्रमुख चुनौती सामने नहीं आई है। पॉलिसीधारकों के लिए प्रीमियम भुगतान के मासिक, त्रैमासिक, और वार्षिक भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं।