
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में आज यानी शनिवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच नाक की लड़ाई बनी हुई है। एक तरफ जहां महायुति सरकार सत्ता में बरकरार रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर एमवीए सत्ता में वापसी को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में सुबह 7 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। बता दें, महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल है।