महायुति में सीएम फेस पर सस्पेंस के बीच एकनाथ शिंदे के नेता का बड़ा दावा, शिवसेना (यूबीटी) विधायकों के संपर्क में होने की कही बात

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महायुति में खुशी और असमंजस दोनों की स्थिति बनी हुई है। खुशी इस बात की कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने बंपर वोटों से जीत दर्ज कर सत्ता में बरकरार तो रही है। लेकिन, असमंजस महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर है। दरअसल, चुनाव के नीतजों घोषित होने के 2 दिन बाद भी महायुति से अगला सीएम कौन होगा? इस पर भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) में से कुछ भी साफ नहीं होता नजर आ रहा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। इससे पहले शिंदे गुट के नेता भरत गोगावाले के बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। गोगावाले का कहना है कि उद्धव गुट की शिवसेना से कई विधायकों से हमारी बातचीत हो रही है, जो हमारे साथ आना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि शिंदे गुट के नेता के बाद से ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना सतर्क हो गई है।