महायुति में बगावत ,एनसीपी अजीत गुट के नेता छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति में बगावत के सुर उठने लगे है। सत्तारूढ़ दलों के गठबंधन महायुति में शामिल एनसीपी नेता छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल ने पाला बदल लिया है। एनसीपी अजीत पवार के गुट को टाटा टाटा बाय बाय करते हुए समीर ने एनसीपी अजीत से इस्तीफा दे दिया है। 

आपको बता दें महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है, नामांकन का दौर जारी है। उससे पहले समीर ने एनसीपी से इस्तीफे देकर नंदगांव निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान के बाद नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएगे। आपको बता दें नंदगांव में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के नियंत्रण में है। खबर ये भी है कि समीर भुजबल किसी अन्य विरोधी दल का दामन थाम सकते है।