
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान शनिवार 23 नवंबर को हो गया है। महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है। सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन कर कुल 288 विधानसभा सीटों में से सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, विपक्ष गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि शवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत नतीजों ने ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता हैरान है कि आखिर महायुति कैसे जीत गई। राउत ने कहा- हम निराश नहीं हैं, हम लड़ने वाले लोग हैं। हम बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ठाकरे ने भी अपने जीवन में हार और जीत देखी है। महाराष्ट्र के लोग दुखी हैं, वे खुश नहीं हैं, जश्न कहां है? भाजपा कार्यालय या एकनाथ शिंदे के निवास पर कुछ हुआ होगा, लेकिन जो नतीजे आए हैं, लोग अभी भी हैरान हैं कि यह कैसे हुआ।
यह भी पढ़े –‘इंडी वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझेंगे…’ आभार सभा में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, झारखंड चुनाव पर भी की बात
#WATCH | Mumbai | On Maharashtra Assembly elections, Shiv Sena UBT leader Sanjay Raut says, “We are not disappointed, we are people who fight. We are Shiv Sainiks of Balasaheb Thackeray. Balasaheb Thackeray has also seen defeat and victories in his life. The people of Maharashtra… pic.twitter.com/ifbl8fCEs3
— ANI (@ANI) November 24, 2024
यह भी पढ़े –बंपर जीत के बाद वायरल हुआ देवेंद्र फडणवीस का पुराना वीडियो, शेर सुनाकर इस तरह किया था वापसी का ऐलान
क्या रहे नतीजे?
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर कब्जा कर लिया।
230 महाविकास अघाड़ी
