मध्य प्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध कराए तो खजुराहो में खुलेगा योग और नेचुरोपैथी केन्द्र

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

New Delhi News. केन्द्र सरकार ने कहा है कि मध्यप्रदेश के खजुराहो में जरूरी भूमि उपलब्ध होने के बाद योग और नेचुरोपैथी केन्द्र खोला जाएगा। केन्द्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को लोकसभा में खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। जाधव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने खजुराहो में योग और नेचुरोपैथी केन्द्र खोलने के मकसद से 25 एकड़ भूमि देने के संबंध में लिखा है। आयुष मंत्रालय के अधिकारियों ने संबंधित जगह का मुआयना किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार से अगर जरूरी जमीन देने का प्रस्ताव आता है तो निश्चित रूप से मंत्रालय खजुराहो में योग और नेचुरोपैथी केन्द्र खोलने की स्वीकृति देगा। मंत्री ने बताया कि अभी तक देश में दो योग और नैचुरोपैथी केन्द्र खोले गए हैं। पहला नागोमंगला और दूसरा झज्जर में। इसके साथ ही आन्ध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और असम में सीआरआरवाईएन के केन्द्र खोलने की मंजूरी दे दी है, क्योंकि यहां की राज्य सरकारों ने भूमि उपलब्ध करा दी है।