मधुमक्खी के हमले से बुजुर्ग की मौत, 12 अन्य पहुंचे अस्पताल

Shahdol News: महाकुंभ प्रयागराज से लौटने के बाद घर में हवन कराते समय मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे एक वृद्ध की मौत हो गई, वहीं 12 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह घटना ब्यौहारी के गुरा गांव में सामने आई है। जानकारी के अनुसार महाकुंभ से लौटने के बाद रामकिशोर साहू के घर में हवन का कार्य चल रहा था। हवन कार्यक्रम में पड़ोसियों के साथ रिश्तेदार भी शामिल होने पहुंचे थे।

हवन का धुआं पास में स्थित पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खी के छत्ते तक पहुंचा तो मधुमक्खियां उडक़र लोगों पर हमला करने लगीं। वहां मौजूद आधा सैकड़ा लोगों में भगदड़ मच गई। बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ ने पानी में डूब कर तो कईयों ने घरों में घुसकर बचने की कोशिश की। वहीं मधुमक्खियां से बचने प्रेमलाल कोल (60) खेत की ओर दौड़े, जहां लकड़ी में पैर फंसने से जमीन में गिर गए, तभी मधुमक्खियों ने बुरी तरीके से काटकर जख्मी कर दिया।

मधुमक्खियों के जाने के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया। प्रेमलाल कोल की तलाश की गई जो खेत में मृत अवस्था में मिले। बाबूलाल साकेत, रामदयाल साहू सहित 13 लोग मधुमक्खियां के काटने से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले अनूपपुर के पिपरिया गांव में मुधमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।