
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सूबे के सीएम एन बीरेन सिंह सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीरेन सोरेन थोड़ी देर पहले ही बीजेपी सांसद संबित पात्रा मणिपुर सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ-साथ राज्यपाल से भी मुलाकात करने राजभवन गए थे। ये फैसला लेने से पहले ही बीरेन सिंह ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। गृह मंत्रालय की तरफ से सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।