मणिपुर में दो दिनों तक और बढ़ा मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, इंफाल। मणिपुर में हिंसाओं के चलते कुछ दिनों से बंद इंटरनेट सेवाओं पर सरकार ने आज बुधवार को दो और दिन तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है। मणिपुर के 9 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंधित लगा हुआ था। अब इसके दो ओर दिन आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले भी इंटरनेट निलंबन को कई बार आगे बढ़ाया गया है। गृह विभाग ने 9 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को दो और दिन बढ़ाकर 29 नवंबर तक लागू कर दिया है। गृह विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। 

गृह विभाग की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार ने मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ये फैसला लिया है। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध को राज्य सरकार ने जनहित में बताया है। जिन 9 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंध किया है उनमें मणिपुर के इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थाउबल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम के अधिकार क्षेत्र शामिल है। प्रदेश सरकार ने वीसैट और वीपीएन सहित मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं के निलंबन को दो दिनों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया है।  

आपको बता दें मणिपुर में 16 नवंबर को हिंसा खबरों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को दो दिन के लिए सस्पेंड किया था।  कानून व्यवस्था को देखते हुए इन इलाकों में भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।