मझगवां पुलिस ने ऑटो चालक से अड़ीबाजी के आरोपी को किया गिरफ्तार

Satna News: मझगवां पुलिस ने ऑटो चालक से अड़ीबाजी के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि मंगलवार की सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे सुखेन्द्र सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह 35 वर्ष, निवासी बधान टोला-बिरसिंहपुर, ऑटो-रिक्शा लेकर चौरहा की तरफ जा रहा था, तभी चितहरा बस स्टैंड के पास आरोपी अनुराग पुत्र हीरालाल रावत 27 वर्ष, निवासी चितहरा ने रास्ता रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। इस दौरान सुखेन्द्र के मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए पत्थर मारकर ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया।

दर्ज किया अपराध

घटना होते ही पीड़ित मौके से वाहन लेकर भागा और सीधे थाने पहुंच गया, जहां उसकी शिकायत पर बीएनएस की धारा 126(2), 119(1), 324(4), 296, 115(2) और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी के साथ आरोपी की तलाश शुरू करते हुए पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही चितहरा में दबिश देकर उसे पकड़ लिया।