मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Chhindwara News: शहर के छोटा तालाब से लगे दुर्गा चौक स्थित मकान में शनिवार शाम आग लग गईं। गनीमत है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी।

एसआई नारायण बघेल ने बताया कि दुर्गा चौक निवासी कैलाश राव लोखंडे के मकान में शनिवार रात अचानक आग लग गईं। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग में मकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि पूजन के बाद लगे दीप या शार्ट सर्किट से आग लगी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया।

तीन फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।

दुर्गा चौक स्थित जिस मकान में आग लगी थी वहां फायर बिग्रेड टीम को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग पर काबू पाने तीन फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंची थी।