मकर संक्रांति पर ट्राई करें तिल की ये अनोखी मिठाई, सिर्फ 3 चीजों की पड़ेगी जरूरत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मकर संक्रांति पर तिल की मिठाईयां बनाई जाती हैं। अब मकर संक्रांति आने में ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में हममें से काफी लोग ये सोचने में जुट गए होंगे की त्योहार के दिन कौन सी मिठाई बनाई जाए। अगर आप इस बार तिल के लड्डू या फिर तिली की पट्टी के अलावा कुछ और बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए बेहद आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इस तिल की मिठाई को बनाने के लिए सिर्फ और सिर्फ तीन सामग्री की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं तिल की स्वादिष्ट मिठाई बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

तिल की मिठाई बनाने की सामग्री

तिल- 1/2 कप

चीनी- 1/2 कप

दूध पाउडर- 1/2 कप 

क्रेडिट- Meetus Kitchen