
मऊगंज, 16 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। शनिवार देर रात हुए इस हमले में एक एएसआई की मौत हो गई, जबकि कई अधिकारी घायल हो गए हैं।
मामला रमनगरी पंचायत के गड़रा गांव का है। जानकारी के अनुसार, गड़रा गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद के कारण एक युवक को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। शनिवार को दोनों पक्षों के आमने-सामने आने के बाद इस विवाद ने उस समय और तूल पकड़ लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसमें एएसआई रामगोविंद गौतम की मौत हो गई है। इसके अलावा थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार पानिका, एएसआई जवाहर सिंह यादव और बृहस्पति पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीजीपी एमपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी, “मऊगंज में कर्तव्य पालन के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हिंसक घटना में एएसआई एसएएफ रामगोविन्द गौतम का आकस्मिक निधन हो गया। विनम्र श्रद्धांजलि ॐ शांति।”
रीवा के एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मऊगंज के शाहपुर थाना में एक विवाद के बाद कुछ लोगों को बंधक बनाया गया था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन पर पथराव कर दिया गया। इस घटना में एक एएसआई की मौत हो गई है। इसके अलावा एक एएसआई, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
घटना के चश्मदीद और तहसीलदार के ड्राइवर दिनेश गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक विवाद के बाद ग्रामीणों ने किसी शख्स को बंधक बनाया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर गए थे। इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने लाठी-डंडों से हमला किया। किसी तरह से हम जान बचाकर भागे हैं, लेकिन तहसीलदार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिलहाल घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही इस घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|