मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन

Panna News: जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा एक निंदनीय बयान दिया गया है जिसमें उन्होंने जनता द्वारा सरकार से की जाने वाली मांगों को भीख मांगना बताया गया है। यह आमजन का अपमान है। इस बयान के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा निर्णय लिया गया है। जिसके तहत चरणबद्ध तरीके से कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जायेगा। जिसमें दिनांक ०५ मार्च को जिला मुख्यालय पन्ना पर वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता कर इस्तीफे की मांग करना।

दिनांक 6 मार्च सभी ब्लॉक स्तर पर मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन करना जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष सहित ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य मंडल सेक्टर एवं मोर्चा संगठनों की सहभागिता रहे। दिनांक 8 मार्च जिला मुख्यालय पर धरना, कलेक्टर को ज्ञापन एवं इस्तीफे की मांग करेंगे। कार्यक्रम में जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। दिनांक 11 से 15 मार्च तक सभी मोर्चा संगठन विभागों के अध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित मांगों को लेकर विभागीय मंत्री को ज्ञापन सौंपेगे। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यक्र्ताओं से अपील की है कि वह तय किये गये कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगें।