मंडे पॉजिटिव-3 से 5 मिनट में सैकड़ों यात्रियों की भर देते हैं बॉटल

Shahdol News: गर्मी के दिनों में समय पर पानी मिल जाना राहत की बात होती है। खासकर ट्रेनों में सफर कर रहे मुसाफिरों को उनकी बोगियों तक ठंडा पानी सहज रूप से उपलब्ध जाए तो यात्रा की थकान मिट जाने वाला होता है। रेलवे स्टेशन परिसर में शहर के कुछ समाजसेवियों ने गर्मी के इन दिनों में कुछ ऐसी ही व्यवस्था कर रखी है कि मुसाफिरों को उनकी बोगियों में ही नि:शुल्क रूप से ठंडा पानी सहज रूप से मिल जाता है।

स्टेशन में आकर जैसे ही ट्रेन रुकती है, पहले से खड़े सेवादार यात्रियों के पात्र पानी से भरते जाते हैं। 3 से 5 मिनट के ही ठहराव में सैकड़ों यात्रियों को उनकी सीट तक ही पानी मिल जाता है। सेवा का यह कार्य कोई एक दो साल से नहीं बल्कि पिछले 39 वर्षों से अनवरत चलता आ रहा है। सेवा का यह कार्य सन 1985 में स्वर्गीय कुलवंत ढंड ने शुरु किया था, जिसे उनके पुत्र शेखर ढंड ने साईं संगठन के जरिए आगे बढ़ाया।

अब रोटरी क्लब विराट, सांझी रसोई, कई समाजसेवी व संगठन जुडक़र इस नेक कार्य में सहयोग कर रहे हैं। शेखर बताते हैं संस्था में हर वर्ग और हर धर्म के लोग बरसों से जुड़े हुए हैं। जिनमें इम्तियाज अहमद, क्रिस्टी इब्राहिम, मंजूर अहमद, संतोष राव, महेंद्र, भागवत, मोहम्मद याकूब, रमीत सिंह, आयन खान, देवेंद्र श्रीवास्तव, समाजसेवी अनुशील सिन्हा, इसहाक खान, गोपाल निगम आदि अपनी सेवाएं प्रतिदिन स्टेशन में आकर देते हैं।

बोगियों तक ऐसे पहुंचाते हैं पानी

प्लेटफार्म में सामान्य यात्रियों के लिए प्याऊ खोला गया है। ट्रेन के यात्रियों को इतना समय नहीं होता कि वे उतरकर बॉटल भर सकें। इसके लिए सेवादारों ने कई ट्रालियां रखी हैं, जिनमें पानी भरकर डिब्बों के पास खड़े रहते हैं।

जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर रूकती है, सेवादारों की टोली घड़े के ताजा ठंडे पानी की ट्राली को लेकर सामान्य डिब्बों के आगे जल परोसने का कार्य करते हैं। सेवादार बताते हैं कि सामान्य डिब्बे के हर यात्री के पास पानी पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं।

जल सेवा अप्रैल से 30 जून तक रेलवे प्रशासन के सहयोग से चलता है। अब यात्री मानने लगे हैं कि कटनी से लेकर बिलासपुर के बीच शहडोल में उन्हें घड़े का ठंडा पानी मिल ही जाएगा।