भीषण सडक़ हादसा, बस से भिड़े बाइक सवार, एक मृत, दो घायल

Chhindwara News: अमरवाड़ा एमपीईबी ऑफिस के सामने रविवार रात एक भीषण सडक़ हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य युवकों को गंभीर चोट है। यहां चालक ने लापरवाही से बस रोकी थी। बाइक सवार बस से जा टकराए। हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि रविवार रात छिंदवाड़ा से टीकमगढ़ जा रही बस के चालक ने एमपीईबी के सामने लापरवाही पूर्वक बस रोकी थी। संभवत: अंधेरा होने की वजह से बस दिखाई नहीं दी औैर बाइक सवार गाड़ी से जा टकराए।

हादसे में बाइक सवार जेल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय संतोष पिता महेश साहू की मौत हो गई। उसके साथी गोलू राजपूत और गजेन्द्र बंजारा को चोट आई है। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।