
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत पहली बार अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन करने वाला है। भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर और गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा के नाम पर रखे गए ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ भाला फेंक टूर्नामेंट के पहले सीजन की मेजबानी बेंगलुरु का श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम करने वाला है। बता दें, पहले ये टूर्नामेंट हरियाणा के पंचकूला में खेला जाने वाला था लेकिन कम रोशनी की वजह से इसके वेन्यू का चेंज करना पड़ा। अब ये बेंगलुरु में 24 मई से खेला जाएगा।
बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इस भाला फेंक टूर्नामेंट में दुनियाभर के कई एथलीट हिस्सा लेंगे। नीरज चोपड़ा भी उन चुनिंदा एथलीटों में शुमार हैं। नीरज के अलावा इस प्रतियोगिता में दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, अमेरिकी कर्टिस थॉम्पसन, 2016 ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के थॉमस रोहलर, रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता और 2015 विश्व चैंपियन केन्या के जूलियस येगो भी हिस्सा लेने वाले हैं।
इनके अलावा नीरज ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि उन्होंने पाक्स्तान के स्टार जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, नदीम ने अब तक नहीं बताया है कि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं। जानकारी के लिए बता दें, पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने नीरज को मात दी थी। उस दौरान नदीम ने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था।
इस प्रतियोगिता के आयोजन से गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरा लंबे समय से सपना रहा है, जब मैं विदेश यात्रा करता था, तो मैं वैश्विक प्रतियोगिताओं और वहां एथलीटों के समर्थन को देखकर दंग रह जाता था। मैं अक्सर सोचता था कि क्या भारत उस स्तर का आयोजन कर सकता है, जहां दुनिया भर के शीर्ष एथलीट प्रतिस्पर्धा करने आएंगे और हमारे एथलीट उनके साथ मैदान साझा कर सकेंगे, आखिरकार, ऐसा आयोजन भारत में होने जा रहा है।”