भारत को मिली बड़ी कामयाबी, अमेरिकी कोर्ट ने आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी तहव्वुर राणा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को सहमित दे दी है। बता दें, काफी समय से भारत अमेरिका से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था। तहव्वुर राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांछित है। गौरतलब है कि निचली अदालतों में कानूनी लड़ाई हारने के बाद तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

तहव्वुर राणा

इससे पहले भी तहव्वुर राणा ने निचली अदालतों और कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हार चुके हैं। इसके बाद उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में उत्तरी सर्किट के लिए अमेरिकी अपील न्यायालय का रुख किया था। यह राणा के लिए भारत प्रत्यर्पित न किये जाने कका आखिरी कानूनी मौका था।

राणा पर लगे ये आरोप

बता दें, तहव्वुर राणा पर डेविड हेडली की मदद करने का आरोप है। दरअसल, मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद की थी। मालूम हो कि भारत ने अमेरिका की कोर्ट में 26/11 हमले में ठिकानों की रेकी करने के मजबूत सबूत दिए थे।