‘भारत कोई कमजोर देश नहीं…दहशतगर्दों को मिलेगी सख्त से सख्त सजा’, पहलगाम हमले पर बोलीं शिवसेना साइना एनसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22, अप्रैल) को हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे देश के लोगों में गुस्सा भरी हुई है। सभी दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया के समक्ष स्पष्ट कर दिया है कि भारत कोई कमजोर देश नहीं है और पहलगाम हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

देश को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा

शाइना एनसी ने मीडिया कहा कि हर रणनीति की सार्वजनिक घोषणा जरूरी नहीं है, लेकिन देश को अपने प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के नेतृत्व की सराहना करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं श्रीनगर गए और वहां फंसे महाराष्ट्र के सभी नागरिकों को सुरक्षित वापस लाए। पहली उड़ान में 64 और दूसरी में 184 लोग वापस आए, और अब सभी सुरक्षित हैं। यह भारत सरकार की हर भारतीय की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत

शाइना ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारत हर हाल में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देगा। पाकिस्तानी दूतावास के सैन्य सलाहकारों को निष्कासित करना, वाघा-अटारी सीमा को बंद करना, राजनयिक कर्मचारियों की संख्या में कमी करना, पाकिस्तानी नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाना एजेंडे का केवल एक हिस्सा है। मुख्य एजेंडा यह सुनिश्चित करना है कि पाकिस्तान में पाकिस्तानी आतंकवादियों को शरण देने वालों को खत्म किया जाए। पाकिस्तान को यह समझना होगा कि भारत अब चुप नहीं रहेगा। हमारी सेना और सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार है।

आरएसएस प्रमुख के बयान का किया समर्थन

पहलगाम आतंकी हमले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए शाइना ने कहा, “मोहन भागवत ने बिल्कुल सही कहा है। एकजुट होकर हम खड़े रहेंगे, विभाजित होकर गिर जाएंगे। देश में विभिन्न धर्मों के लोग सौहार्द के साथ रहते हैं, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ एकता जरूरी है। आतंकवादियों का कोई धर्म या विचारधारा नहीं होती। उनका एकमात्र मकसद भारत को अस्थिर करना है। अगर वे सोचते हैं कि पहलगाम में वे पुलवामा जैसे हमले को दोहरा सकते हैं, तो वे गलत हैं। भारत की ताकत उसकी एकता में है। केंद्र सरकार और सेना आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाएगी और इस हमले का निर्णायक जवाब देगी।”