
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होना है। टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले सभी 8 टीमें जोरो शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दोबारा अपने फॉर्म में लौट गए हैं। उन्होंने अपनी रणजी टीम पंजाब के लिए बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कई नियम पेश किए थे। इनमें एक नियम ये भी था कि सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना जरूरी है। ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ी अपने-अपने डोमेस्टिक क्रिकेट टीम की ओर से फिलहाल रणजी ट्रॉफी 2025 खेल रहे हैं।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब और कर्नाटका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन ने 171 गेंदों का सामना करते हुए शानदार शतक जड़ा। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह अपने फॉर्म में दोबारा लौट रहे हैं।
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में शुभमन महज 4 रन बना सके थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 171 गेंदों में 102 रनों की शतकीय पारी खेली। हालांकि, उनकी इस दमदार पारी के बावजूद टीम जीत हासिल करने में नाकाम रही।