भारत के खिलाफ फिफ्टी जड़ डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवे खिलाड़ी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के कल्ब में बनाई जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी जंग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दुबई के मैदान पर जब कीवी टीम मुश्किलों में थी तब मिचेल ने 63 गेंदों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत कीवियों की टीम ने भारत के सामने 252 रनों का टारगेट सेट किया है। 

इस कमाल की पारी के बदौलत ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, वनडे क्रिकेट में मिचेल का ये सातवां अर्धशतक था। इसी के साथ 33 साल के मिचेल ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के एक खास कल्ब में एंट्री कर ली है। वह आईसीसी वनडे नॉकआउट में भारत के खिलाफ दो बार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।

इस खास फेहरिस्त में मिचेल के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने, दिग्गज किवी बल्लेबाज केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शामिल हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने आईसीसी के वनडे नॉकआउट मैच में भारत के खिलाफ दो बार अर्धशतकीय पारी खेली हैं। 

बताते चलें, मिचेल ने पहली बार साल 2023 मे खेले गए वनडे वर्ल्ड कप  में अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस मुकाबले में डेरिल ने 119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद कीवी टीम जीत हासिल करने में नाकाम रही थी।