भारतीय वीरांगनाओं ने खिताबी जंग में बनाई जगह, सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से रौंदा

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के राजगीर में खेले जा रहे वीमेंस हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने जापान को 2-0 से मात दे दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। अब खिताबी जंग में भारत का सामना पेरिस ओलंपिक में रजत पदक विजेता चीन से सामना होगा। जानकारी के लिए बता दें, चीन ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से शिक्स्त दी थी।