
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में आज यानी रविवार 23 फरवरी को इतिहास के दो सबसे बड़े राइवल्स भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 242 रनों का टारगेट सेट किया है।
दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान उनकी शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही थी। टीम ने पहले दो विकेट, बाबर आजम (23 रन) और इमाम उल हक (10 रन) के 50 रन के भीतर गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज सउद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम की पारी को संभाला।
इस दौरान सउद शकील ने 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली तो कप्तान रिजवान ने टीम के लिए 46 रन बनाए। लेकिन 33.2 ओवर में जब रिजवान आउट हो गए थे। इसके बाद से पाकिस्तानी टीम लड़खड़ाने लगी थी। रिजवान के पवेलियन लौटते ही सउद शकील भी आउट हो गए थे। हालांकि, इनके बाद खुशदिल शाह ने एक अच्छी पारी खेलने की कोशिश की थी। लेकिन दूसरी छोर से साथ ना मिल पाने की वजह से वह काफी दवाब में आ गए थे। अंत में वह भी 38 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उनके पवेलियन लौटते ही टीम की पारी 241 रनों पर समाप्त हो गई।
मुकाबले की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने लय में नहीं दिखे थे। उन्होंने पहले ही ओवर में 5 वाइड बॉल डाले थे। इसके अलावा शमी इस मैच में एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रह गए थे। वहीं, पाकिस्तान की पारी में स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए थे। जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट झटके थे। वहीं, हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए थे।