भाभी की हत्या के बाद जंगल में छिपा था आरोपी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

jabalpur jabalpur। िसहोरा के ग्राम गुनहरू में रविवार की शाम घरेलू विवाद पर अपनी भाभी की हत्या करने के बाद आरोपी देवर जंगल में जाकर छिपा गया था। पुलिस ने पतासाजी करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी की माँ के बयान दर्ज कर पुलिस घटना के कारणांे का पता लगा रही है। उधर सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुनहरू निवासी मूलाबाई गोंटिया ने बताया कि वह सब्जी बेेचती है। उसके दो बेटे महेंद्र व राजेंद्र गोंटिया अपने परिवार के साथ अलग- अलग रहते हैं। रविवार की शाम वह सब्जी बेचकर लौटी तो देखा कि छोटा बेटा राजेंद्र उसकी बड़ी बहू दामिनी के कमरे में था और उस पर साइकिल के दाँते वाले गियर से हमला कर रहा था। वह चिल्लाई तो राजेंद्र बहू को रक्तरंजित हालत में छोड़कर भाग गया। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी देवर पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की और उसे जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।