
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे आज यानी शनिवार को घोषित हुए। बीजेपी ने राज्य के सभी 10 नगर निगम में कांग्रेस का सूफड़ा साफ करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बीजेपी की इस जीत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है।
शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और विजेता उम्मीदवारों को जीत की बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने ‘परफेक्ट टेन’ हासिल करके जीत का परचम लहराया है। इस जबरदस्त जीत के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश अध्यक्ष किरण देव समेत पूरी टीम को बधाई। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली एनडीए सरकारों में जनता-जनार्दन के अगाध विश्वास की प्रतीक है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी विजयी उम्मीदवारों को ढेरों शुभकामनाएं।”
राजनाथ सिंह के साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने भी एक्स पर जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, “आज का दिन राजनीति के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक सफलता मिली है। यह प्रचंड जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘मोदी की गारंटी’, 13 महीने में हमारी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और भारतीय जनता पार्टी पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए प्रदेश की देवतुल्य जनता का सहृदय आभार।”
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत में अपना महती योगदान देने वाले पार्टी के शीर्ष नेताओं, माननीय मंत्रीगणों, सांसद-विधायक साथियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार। मुख्यमंत्री होने के नाते मैं प्रदेश की देवतुल्य जनता को आश्वस्त करता हूं कि जिस तरह हम मोदी की गारंटी के सभी वादे को पूरा कर रहे हैं, ठीक उसी तरह अटल विश्वास पत्र के एक-एक वादे को हमारी सरकार पूरा करेगी।”